नन्दलाल /शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में डायल हंड्रेड गाड़ी पर तैनात सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सिपाही बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के नाम पर रिश्वत ले रहा है ।इसी दौरान एक युवक ने सिपाही का रूपये लेते हुए वीडियो बना दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिपाही का नाम राजेंद्र है जोकि डायल हंड्रेड की गाड़ी पर तैनात है । बताया जा रहा है कि की प्रधान गांव में शौचालय बनवा रहा था। जिसके लिए ट्रैक्टर ट्राली से बालू आ रही थी ।इसी बीच डायल हंड्रेड पर तैनात सिपाहियों ने बालू से भरे ट्रैक्टर को रोक लिया और उसे छोड़ने के एवज में 25 सौ रुपए की मांग की। जिसके बाद मामला 1500 रुपए में तय हुआ। इसी बीच एक युवक ने सिपाही को ये रूपये देने का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अभी तक आरोपी सिपाही पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। एसपी सिटी ने मामले में जांच के आदेश दिए है।