200 रुपए के नोट छपने शुरू, छोटे रुपयों की परेशानी खत्म

0
426

नई दिल्ली –  एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रोजमर्रा के लेनदेन को आसान करने के लिए रिजर्व बैंक ने कुछ यूनिट्स में  नए नोट की छपाई शुरू करा दी है। नोटबंदी के बाद देशभर में जहां एक तरफ लोगों को कैश की कमी के चलते कई समस्याओं से जूझना पड़ा था तो वहीं दूसरी तरफ 1000 रुपये का पुराना नोट बंद कर, 2000 रुपये का नोट जारी होने से लोगों के सामने खुले पैसे हासिल करने की समस्या भी काफी बढ़ गई थी। छोटी रकम के कम नोट होने के चलते लोग अभी भी छोटे रुपयों  की परेशानी झेल रहे हैं। मगर अब यह समस्या अब जल्द ही खत्म होने वाली है । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए 200 रुपये के नोट की छपाई का काम शुरू कर दिया है।

अखबार के मुताबिक इस मामले से जुड़े दो लोगों ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि उन्होंने नोट छापने का आदेश दे दिया है। बताया गया है कि नकलीपन से बचने के लिए इस नोट में एडवांस सेक्योरिटी फीचर होंगे । नकली नोट तैयार न किया जा सके इसके लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद प्रेस यूनिट में इसकी जांच चल रही है। पहले नोट को जुलाई में जारी करने की बात सामने आई थी। हालांकि रिजर्व बैंक ने इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।