जयपुर – टोंकरोड पर गोपालपुरा बाइपास के पास जयपुरिया अस्पताल कट पर बुधवार रात 9 बजे लो-फ्लोर बस- 4347 के ब्रेक फेल हो गए तो ड्राइवर और कंडक्टर चिल्लाने लगे वहीं बस में सवार 12 यात्री चलती बस से कूदकर बचे। जयपुरिया कट चौराहे पर बस तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए दुर्गापुरा फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराकर रुकी। बस की टक्कर से बाइक सवार निवाई निवासी कन्हैया जाट (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वह बस के टायरों से कुचल गया। कन्हैया का साथी दिनेश, रवि वर्मा सोनू घायल हुए। रवि दिनेश की हालत गंभीर होने पर जयपुरिया से एसएमएस अस्पताल रैफर किया।
चलती बस से कूदने वाले लालसोट के सोनू ने बताया- जयपुरिया अस्पताल कट पर बस ड्राइवर अचानक चिल्लाने लगा- कि ब्रेक फेल हो गए हैं। कूद कर बच सकते हो बस आगे चल रही कार-बाइक से टकराई। इसी बीच मैं भी कूद गया। फिर बस दो और वाहनों से टकराते हुए आगे बढ़ गई। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने अपना गुस्सा बस पर उतारा। पहले जीभर कर बस में तोड़फोड़ की, फिर बस को आग लगा दी। बीच सड़क बस को जलते देख और लोगो की भीड़ के कारण हर वाहन रुक गया। टोंक रोड की दोनों लेनों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। चालक-कंडक्टर बस रुकते ही भाग गए थे तो लोगों के गुस्से से बच गए।