आगरा – बीजेपी विधायक व् सुरक्षा गार्डो की गुंडई

0
179
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – भाजपा विधायक की गुंडई का मामला सरेआम सामने आया है ,आगरा के सर्किट हाउस कर्मचारियों  के साथ भाजपा विधायक ने मारपीट कर डाली और ये बात कोई बड़ा मामला नहीं बल्कि कमरा न मिलने को  लेकर बात मारपीट तक पहुंच गई l बताया गया है कि विधायक बिना प्रोटोकॉल को सूचना दिए कमरा मांग रहे थे जबकि प्रोटोकॉल की सूचना के बाद ही कमरा मिलने का प्रावधान है l चरखारी,महोबा से भाजपा विधायक है ब्रज भूषण राजपूत l यह पूरा मामला कल रात का है , आगरा के सर्किट हाउस कर्मचारियो में मारपीट को लेकर आक्रोश है और उन्होंने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l