करनाल – साम्बली गांव के एकमात्र रास्ते को है पिछले तीस सालों से ठीक होने का इंतजार

0
551

साम्बली गांव /करनाल – करनाल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बना नीलोखेडी ब्लॉक का साम्बली गांव ,जहाँ गांव को जाने वाले एकमात्र रास्ते पर बहुत बुरा हाल बना हुआ है l  यही एकमात्र रास्ता गांव की महत्वपूर्ण जगहों का रास्ता है ,जो पी.एच.सी., व्यायामशाला, ग्रीन पार्क , स्कूल जाने का रास्ता है यानि सभी बड़े भी यही से अपनी जरूरत की जगहों पर जाते हैं और छोटे बच्चों को भी यहीं से अपने स्कूल जाना पड़ता है l गांव के लोगों ने बताया कि पिछले तीस सालों से यह मुख्य सड़क इसी हाल में है कि इसकी ईंटें भी बाहर निकल आई हैं , बरसात में यहाँ बुरी तरह पानी , कीचड़ भर जाता है। अब गांव वालों ने सरपंच को कई बार कहा तो इस पर मिटटी आदि डलवाई गई है l इस बारे में गांव के सरपंच सतपाल राणा का कहना है कि इस सड़क को बनाने की तैयारी चल रही है , इसको बनाने का ठेका भी दे दिया गया है और पानी की व्यवस्था ठीक करने के लिए ड्रेन  के लिए पाइप लाइन बिछा दी गई है बारिश होने की वजह से काम को रोक दिया गया है ,इसके बाद सब काम पूरा हो जाएगा l ग्रामीण कृष्ण ने बताया कि लाखों रूपये की लागत से बन रही  व्यायामशाला में कई दिन से पानी भरा हुआ है और यही हाल ग्रीन पार्क का है इतनी रकम लगने के बाद भी व्यवस्था का ख्याल नहीं रखा गया है l गांव के जोहड़ कूड़े और घास से भरे हुए हैं सारे गांव की नालियों का पानी जोहड़ में जाता है लेकिन वो इन कारणों से अटा पड़ा है इसलिए उसे साफ कराये जाने की जरूरत है और ड्रेन बनाने के काम को जल्दी पूरा किया जाना चाहिए l