आगरा -महाकवि गोपालदास नीरज के अन्तिम दर्शन करने के लिये लोगों की भीड़ जमा

0
432
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा  – महाकवि  गोपालदास नीरज नहीं रहे, अन्तिम दर्शन करने के लिये लोगों की भीड़ लग गई l  हर दल के नेताओं ने गोपालदास नीरज को श्रद्धाजंलि दी…वर्तमान हिंदी साहित्य के प्राण पद्मभूषण से सम्मानित गोपालदास नीरज का पार्थिक शरीर सुबह आठ बजे आगरा पहुंचा l गोपालदास नीरज का बहुत दूर चले जाना उनके परिवार और साहित्य प्रेमियों को बुरी तरीके से झकझोर गया है l 94 साल की उम्र के बावजूद लोगों को लग रहा है कि नीरज जी उनके बीच में रहते तो कितना अच्छा होता l गोपालदास नीरज को श्रद्धाजंलि देने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव, कवि कुमार विश्वास, कवि सुरेन्द्र शर्मा, एससी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, आगरा मेयर नवीन जैन और भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग उनके आवास पर पहुंचे थे l
गोपालदास नीरज के जाने के बाद अब लोग उनके गीतों को याद कर रहे हैं l उनके अंतिम दर्शन को आने वाला हर व्यक्ति अपने अपने शब्दों से उन्हें  श्रद्धांजलि दे रहा है l गोपालदास नीरज की पूंजी साहित्य की धरोहर हो गई है l कल्पना का अपार समंदर, प्रेम की पराकाष्ठा, जिंदगी जीना एक मिसाल बन जाना…काफिला गुजर गया, और हम… गुबार देख रहे हैं…महाकवि गोपालदास नीरज के जाते ही साहित्य के एक युग का पर्दा गिर चुका हैl अपार क्षति है शब्द थमे हैं, शब्दकोष उनके कद के सामने बौना है l प्रेम की नगरी आगरा में आसमान से जमीन तक प्रेम की परिभाषा गढ़ने वाले के जाने का दुख पसरा हुआ है…।