अलवर (राजस्थान) – अलवर में गौ तस्करी के संदेह में हरियाणा के व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

0
255

रिपोर्ट – किशोर सिंह / अलवर – राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ में मॉब लिन्चिंग का एक नया मामला सामने आया है l यहां गौ तस्करी के संदेह में हरियाणा के कौल गांव के रहने वाले एक शख्स की कुछ लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी l मृतक व्यक्ति की पहचान हरियाणा के कौल गांव के रहने वाले अकबर खान (28 ) के रूप में हुई है l  बताया गया है कि मृतक को पीटने वाले अपने आप को गौरक्षक बता रहे थे l बताया गया है कि अकबर खान की मौके पर ही मौत हो गई , भीड़ से बचकर भाग निकले मृतक के साथी ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव से दो गाय लेकर अलवर के लालावंड़ी जा रहे थे l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है l

वहां के थाना पुलिस इंचार्ज सुभाष शर्मा ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह गौ तस्कर थे l पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अकबर उर्फ़ रकबर पुत्र सुलेमान अपने साथी के साथ गायों को लेकर लालामंडी रामगढ़ से पैदल जा रहे थे ,तभी रास्ते में कथित गौ रक्षकों के साथ ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी l अलवर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनिल बेनीवाल ने कहा है कि मामले की जाँच की जा रही है जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा l करीब एक वर्ष पहले भी यहाँ इसी तरह गौ रक्षकों ने पहलू खान की भी हत्या कर दी थी l अभी बीते मंगलवार को  मॉब लिन्चिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिए थे और कहा था कि किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं है l