रिपोर्ट – नसीम अहमद/आगरा – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया मौके पर मौजूद लोग और पुलिस वाले इतनी तेजी से तत्परता नहीं दिखाते तो कई लोगो की जानें जा सकती थी लेकिन सभी नाव सवार लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है कुछ को मामूली चोटें आई हैं l
अस्थि विसर्जन के दौरान कुवानों नदी में नाव डूबी गयी थी क्योंकि नाव पर क्षमता से ज्यादा भार होने से ये हादसा हुआ l नाव में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एसपी भी सवार थे सांसद हरीश द्विवेदी, रमापति राम त्रिपाठी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता थे सवार वहां उपस्थित लोगों ने सभी को डूबने से बचाया, एसपी बस्ती, दिलीप कुमार को सीओ सिटी आलोक सिंह ने बचाया बस्ती जिले के कुआनो नदी पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन के दौरान हुआ ये हादसा हो गया l उपस्थित लोगों ने बताया कि हरेक नाव में चढ़ने की कोशिश कर रहा था , जिस वजह से हादसा हो गया l