करनाल – शहर में दर्जनों अवैध कॉलोनियां और दुकानें हैं सिर्फ इस कॉलोनी पर ही बार बार कार्यवाही क्यों : पूर्व एमसी

0
253

करनाल – गांव मंगलपुर के नज़दीक अवैध कॉलोनी में तीसरी बार प्रशासन मकानों और दुकानों को सील करने पूरे अमले और  जेसीबी  मशीनों को लेकर कार्यवाही करने पहुंच गया। इस बार भी पहले की तरह ही कॉलोनी वासियों ने खूब हंगामा और विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे कॉलोनी वासियों की नहीं चली।  एक दुकानदार ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 309 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। करीब तीन घंटे चली इस कार्यवाही में नगर निगम की टीम ने 40 मकानों और 3 दुकानों को सील कर दिया l  एक वकील द्वारा एसडीएम ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नरेंद्र पाल मलिक को स्टे के ऑर्डर दिखाने के बाद प्रशासन वापस लौट गया। प्रशासन द्वारा कार्यवाही को करने के लिए करीब 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहे और 5 जेसीबी मशीनें मंगवाई गई l

अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई को लेकर नगर निगम के डीटीपी धर्मपाल सिंह व पूर्व पार्षद बलविंद्र सिंह में बहस भी हो गई , तब पुलिस ने बीचबचाव किया l बलविंद्र सिंह व कॉलोनी वासियों  ने कहा कि जब यह अवैध कॉलोनी कट रही थी, तब नगर निगम की टीम कहाँ थी और तहसीलदार ने इन प्लाटों की रजिस्ट्री कैसे की?  इसमें प्लाट खरीदने वाले लोगों की कोई गलती नहीं है। उन्होंने पता नहीं कहाँ  कहाँ  से उधार या लोन पर रुपए लेकर प्लाट खरीदें हैं , यदि आपको कार्यवाही करनी है तो उन अधिकारियों पर करो जिन्होंने रजिस्ट्री की है और बिजली विभाग के अधिकारियों पर करो जिन्होंने बिजली के कनेक्शन दिए हैं। शहर में दर्जनों अवैध कॉलोनियां और दुकानें हैं सिर्फ इस कॉलोनी पर ही बार बार कार्यवाही क्यों होती है , दूसरी जगह क्यों किसी को नहीं दीखती l

पूर्व एमसी बलविंद्र ने कहा कि 36 लोगों के पास इसके स्टे ऑर्डर है, केवल 8 लोगों के पास नहीं है l  शहर में  प्रशासन जानबूझकर एक ही कालोनी के पीछे पड़ा हुआ है, जबकि इस कालोनी को बसाने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।  करनाल में  मेरठ रोड, कुंजपुरा रोड, बलड़ी चौक के पास, कैथल रोड़ और कई जगह पर  50 से भी अधिक अवैध कालोनियां हैं जिसमें प्रशासन से लेकर नेताओं तक की मिलीभगत है , किसी को भनक भी नहीं लगती वो बिक भी जाती हैं और इसी तरह लोग सस्ते के लालच में फंस जाते हैं और ये सिलसिला चलता रहता है l फिर ये अवैध कालोनियां वैध हो जाती हैं , यानि पूरा सिस्टम जो हो रहा है सारे सिस्टम को पहले ही पता होता है l धर्मपाल, डीटीपी, नगर निगम करनाल ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर सात दिन पहले इस अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया था कि वे यहां से मकान खाली कर दें, नहीं तो सील कर दिये जाएगें ।