रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आज नैनीताल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। कैडल मार्च में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ महिलाओं ने भी शिरकत की l आतंकी हमले मे हुए शहीदों को नमन करने पहुंचे लोगों ने नम आँखों से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दुआयें मांगी। श्रद्धाजंलि देने पहुंचे लोगों ने तिरंगा लहराते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दूस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए। श्रद्धाजंलि देने पहुंचे जमीर अहमद, नेता मुस्लिम समुदाय ने कहा ,पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकवादियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। 40 जवानों के बदले पाकिस्तान के 4 हजार जवानो को मारकर भारतीय जवानों की शहादत का बदला लिया जाए ताकि दोबारा ऐसी हरकत न कर सकें।