Agraआगरा – थाना अछनेरा में बारातियों से भरी बस पलटी दर्दनाक सड़क हादसे में 3 बारातियों की मौत

0
385

रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – थाना अछनेरा में देर रात बारातियों को लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई l इस दर्दनाक सड़क हादसे में 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए l आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है l

दरअसल कागरोल क्षेत्र के गांव औरंगपुर से पीतम सिंह के दो बेटों की बारात फरह के गांव परखम गयी हुई थी रात करीब 1:00 बजे बारातियों को लेकर बस लौट रही थी तभी अछनेरा मार्ग के पास बेकाबू बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई बारातियों में चीख-पुकार मच गई चीख-पुकार सुनकर पास में निकल रहे लोग मौके पर पहुंच गए ,लोगों ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी l मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है l वहीं पुलिस ने मृतक हरबिलास नेतराम और भूरी सिंह के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l