Firozabad ,UP :सपा बसपा रालोद गठबंधन उत्तर प्रदेश में 75 सीट जीतेगा :रामगोपाल यादव

0
216

रिपोर्ट -नसीम अहमद/फ़िरोज़ाबाद -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव संसद राज्य सभा प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आज फिरोज़बाद मे प्रियंका के मंदिर मस्जिद जाने, मोदी के मैं हूँ चौकीदार, शिवपाल के फ़िरोज़ाबाद से चुनाव लड़ना व मायावती का चुनाव नही लड़ने के एलान पर कहा कि
रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं इस समय फिरोजाबाद में हूं इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन मंदिर में आदमी तभी जाता है जब वह अपने आप को संकट में समझता है क्या कांग्रेस संकट में हैं कांग्रेस तो उत्तर प्रदेश में संकट में है कॉंग्रेस मोदी ने एक मुहिम चलाई है मैं भी चौकीदार इस पर आपका क्या कहना है l प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने हंसते हुए कहा कि कौन नहीं जानता है कि मोदी जी हर बार नई चीज कहेंगे आदमी जब आरोप लगाने लगे तो उसके काट के लिए कहने लगे कि मैं भी चौकीदार चौकीदार है तो चोरी कैसे हो गई बैंकों की चोरी हो गई आदमी विदेशों में चला गया तो यह चौकीदारी करते कहां रहे चौकीदार अपने कर्तव्य का निर्वाह ही नहीं कर सके।
शिवपाल यादव ने एक अपनी पार्टी की लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने फिरोजाबाद से अपने आप को अक्षय यादव के खिलाफ प्रत्याशी घोषित किया है।इस पर क्या कहेंगे l वे राष्ट्रीय अध्यक्ष है पार्टी के वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं यह परिवार की बात नहीं है देखिए हमारे उत्तर प्रदेश में ही सुचेता कृपलानी मुख्यमंत्री बनी आचार्य कृपलानी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे अलग-अलग पार्टियों में थे पति पत्नी। सपा बसपा रालोद गठबंधन को उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है इस पर रामगोपाल यादव ने कहा कि हम 78 सीटों पर लड़ रहे हैं और 75 सीट पर जीतकर आएंगे
बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी क्या इससे चुनाव पर कोई फर्क पड़ेगा इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि वह चुनाव इसलिए नहीं लड़ रही हैं कि उनको न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में जहां उनकी पार्टी का जनाधार है में भी प्रचार करना है ताकि उनकी पार्टी के प्रत्याशी जीत के आए उन्हें वहां भी प्रचार के लिए जाना है जब कैंडिडेट कोई बन जाता है तो फिर थोड़ा उस क्षेत्र को देखना पड़ता है क्योंकि मतदाता की इच्छा होती है कि हमारे यहां नहीं आए हमारे यहां नहीं आए यह दिक्कत होती है और उनका क्या है बे जब जरूरत पड़ेगी चाहे जहां से चुनाव लड़ लेंगी।