Sonipat – सोनीपत में कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 90

0
269

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत -शनिवार को जिले के गांव मिमारपुर व ओमेक्स सिटी में कोविड-19 कोरोना वायरस के दो नये पोजिटिव केस मिले है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव का एक 23 वर्षीय युवक तथा ओमेक्स सिटी का 63 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला है। यह दो नये केस आने से अब सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा 90 पर पहुंच गया है।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि मिमारपुर के युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को बाद दोपहर मिली है। युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। रिपोर्ट आने पर युवक को बीपीएस मेडिकल कालेज अस्पताल खानपुर कलां में उपचार के लिए भेजा गया है। यह युवक दिल्ली की आजादपुर मंडी का सब्जी विक्रेता है। इनकी कांटैक्ट हिस्ट्री में छह लोगों को शामिल किया गया है। इसके पहले ओमेक्स सिटी में एक वृद्ध की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। यह वृद्ध एक्शन बालाजी अस्पताल में अपना कैंसर का उपचार भी करवा रहा है। इनकी संपर्क सूची में कुल पांच लोगों को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार सैंपल लेकर जांच की जा रही है। आज सांयकाल तक 3761 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 3190 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अभी 571 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है। प्राप्त रिपोर्टों में 90 लोगोंं की रिपोर्ट पोजिटिव आई है, जबकि 3100 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पोजिटिव मामलों में दो जमात के पोजिटिव केस भी शामिल है। पोजिटिव मामलों में 9 मरीजों ने रिकवरी भी की है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर वापस भेजा जा चुका है।
उपायुक्त डा. सिंह ने कहा कि जमातियों का आंकड़ा 224 ही है, जिनमें से 214 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। इनमें से 212 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन दो लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव भी आई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह राई में बनाये गये फेसिलिटी क्वारंटाईन में 323 लोगों को रखा गया, जिनमें से 247 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां से 38 लोगों को आईसोलेशन वार्डों में भी स्थानांतरित किया गया है। विभिन्न अस्पतालों के आईसोलेशन वार्डों में 157 लोगों को रखा गया है। बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के आईसीयू में भी दो लोगों को उपचाराधीन रखा गया है।