सोनीपत -सोनीपत में कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 100 पर

0
198

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत – उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि शनिवार की देर रात्रि सोनीपत मेंं कोविड-19 कोरोना वायरस के 10 नये पोजिटिव मामले मिले हैं। इन दस मामलोंं ने सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा 100 पर पहुंचा दिया है। नये मामलों में एक माँ-बेटी भी संक्रमित पाई गई है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर रात्रि प्राप्त हुई है। इनमें दस व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। नये पोजिटिव मामलोंं में गढ़ शाहजहानपुर गांव की माँ-बेटी भी शामिल हैं। माँ की आयु 40 वर्ष तथा बेटी की आयु 20 वर्ष बताई जाती है। इनके संपर्क में तीन परिजनों को शामिल किया गया है।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि मिमारपुर गांव में एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला हैं। इनकी आयु 23 वर्ष है। मिमारपुर मेंं दिन में भ्भी एक युवक कोरोना पोजिटिस मिला था। इनमेंं एक युवक दिल्ली की आजादापुर मंडी में सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता है, जबकि दूसरा व्यक्ति इसी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के पास ड्राईवर की नौकरी करता है। इस गांव में बीते दिवस भी एक युवक कोरोना पोजिटिव मिला था। राई हलके के गांव जांटी कलां में एक 24 वर्षीय महिला कोरोना वायरस की पोजिटिव पाई गई है, जिनकी संपर्क सूची में आधा दर्जन से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। राई खंड के ही गांव जाखौली में भी एक 40 वर्षीय पुरूष कोरोना संक्रमित मिला है। यह युवक दिल्ली के नारायणा क्षेत्र की पीएनबी शाखा मेंं कार्यरत है। इन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है। जैनपुर गांव में भी एक 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस पोजिटिव मिला है। इनके संपर्क मेंं चार लोगों को शामिल किया गया है।
उपायुक्त डा. सिंह ने कहा कि गन्नौर शहर की जैन गली में भी एक 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है, जो कि सब्जी विक्रेता है। इनकी संपर्क सूची में पांच लोगों को शामिल किया गया है। टीडीआई सिटी में 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। टीडीआई कुंडली में पहले भी पोजिटिव केस मिल चुके हैं। कथूरा गांव में भी एक 36 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जो कि एक्स सर्विसमैन है।