करनाल – मंगलवार की सुबह कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां चली , दो भाईयों की हत्या के आरोपी नीरज पूनिया को मारने आये थे आरोपी l गोलीबारी में नीरज पूनिया सहित दो पुलिस कर्मचारी जितेंदर और रिक्की के घायल होने की खबर है l पुलिस के मुताबिक तीन हमलावरो को काबू कर लिया है , घायलों को उपचार के लिए तुरंत कल्पना चावला मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है । कुरुक्षेत्र पुलिस आरोपियों को एडीजे जेएस वधवा की अदालत में पेश करने के लिए लायी थी l दिन दहाड़े हुई इस वारदात से सीएम सीटी में हड़कम्प मच गया है l हैरानी की बात है कि कोर्ट में हथियार लेकर आरोपी कैसे पहुंच गए , कोर्ट में पहले भी कई बार इस तरह की वारदात हो चुकी है l