रिपोर्ट -पूजा ठाकुर / कुल्लू -पंचायती राज चुनाव नजदीक आते ही दावेदारों ने अपने अपने वार्ड से दावेदारी जताने शुरू कर दी है। ऐसे में बंजार विधानसभा क्षेत्र के पलाहच वार्ड में पंचायती चुनाव सरगर्मियां तेज हो गई है और यहां से कई दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी ठोक दी है। ऐसे में सैंज घाटी के धरती पर स्वर्ग माने जाने वाले शांगड़ से इमानदार कर्मठ व बुद्धिजीवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व में रहे ग्राम पंचायत शांगड़ के प्रधान लीलाधर चौहान भी ने भी पलाहच वार्ड से बतौर जिला परिषद चुनाव में उतरने की हामी भरी है । अगर कांग्रेस की बात की जाए तो पलाहच वार्ड से कांग्रेस से मोहर सिंह ठाकुर, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राम कृष्ण चौहान भी चुनावी रन में उतर चुके है। इसी कड़ी मे कांग्रेस के बरिष्ठ नेता लीलाधर चौहान ने भी पलाहच वार्ड से चुनाव लड़ेंगे और चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। अगर लीलाधर चौहान के जीवन काल पर प्रकाश डाला जाए तो वह ग्राम पंचायत शांगड़ के प्रधान रह चुके है।और उस के बाद बीसीसी बंजार में विभिन्न, अहोदे पर अपनी सेवा दे चुके है ।इसके साथ ही अभी बंजार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में उपाद्यक्ष के पद पर बिराजमान है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए। लीलाधर चौहान का जिला परिषद के पलाहच वार्ड में समीकरण बहुत ही अच्छा बन रहा है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही रोस्टर जारी होता है जनसंपर्क अभियान को ओर अधिक तेज़ किया जाएगा। उधर लीलाधर चौहान के बढ़ते जनाधार को देखते हुए। उन का जिला परिषद का पलाहच वार्ड से चुनाव लड़ना बिल्कुल तय माना जा रहा है। गौर है कि बीते दो दशकों से आरक्षित चल रहे पालहच वार्ड में जिला परिषद सदस्य बनने का सपना देख रहे कॉंग्रेस, व भाजपा के नेता रोस्टर आने से पहले ही अपना भाग्य अजमाने मैदान में उतर गए है। इस चुनावी बेला की शुरुआत में भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने पलाहच वार्ड से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया गया है ।अभी तक यहां तीसरे विकल्प के किसी भी नेता ने दावेदारी नहीं जताई है लेकिन रैला वार्ड से जिला परिषद सदस्य रह चुके युवा नेता हितेश्वर सिंह ने भी पलाहच वार्ड से चुनाव लड़ने की हामी भर कर चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।सूचना का अनुसार भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष ओम प्रकाश भी चुनाव लड़ने की फिराक में है।