नैनीताल – स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
101

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन में जनपद नैनीताल स्तर पर नशे की अवैध तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष तल्लीताल  विजय मेहता के दिशा निर्देशन एवं प्रभारी चौकी ज्योलीकोट उपनिरीक्षक जोगा सिंह द्वारा मय हमराही पुलिस बल के दौराने चेकिंग ज्योलीकोट चौकी के सामने हल्द्वानी की तरफ से आती हुई मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 टीए – 8156 में सवार दो व्यक्तियों निवासी अपर माल रोड तल्लीताल नैनीताल के संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त गणो के कब्जे से क्रमशः 3 ग्राम व 3.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों अभियुक्त गणों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना तल्लीताल पर एफ.आई. आर.नंबर-32/20 व 33/20 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पूछताछ के दौरान  अभियुक्तों द्वारा स्मैक हल्द्वानी से खरीद कर लाना तथा नैनीताल में पुड़िया बनाकर अन्य स्मैकियों को स्मैक बेचने की बात स्वीकार की है।