सोनीपत – सोनीपत के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्पलेक्स में गुरुवार को एसिड अटैक का मामला सामने आया है। घटना में घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिस वक्त अटैक हुआ वकील अपने चैंबर में एक क्लाइंट के साथ बैठा था l पीड़ित वकील सुरेंद्र मलिक पास के गांव पिनाना के रहने वाले हैं और यहां डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करते करते हैं। सुबह सुरेंद्र मलिक अपने चैंबर 71-72 में एक क्लाइंट के साथ बैठे थे। अचानक चैंबर में एक युवक आया, जिसके हाथ में तेजाब की बोतल थी। उसने आते ही लगातार दो-तीन बार सुरेंद्र मलिक पर तेजाब फेंका।
घटना के चश्मदीद सुनील ने बताया कि शुरू में तो चश्मा पहने होने की वजह से बचाव हो गया, लेकिन हड़बड़ाहट में आंख से चश्मा उतरा और तेजाब के छींटे उनकी आंख में जा लगे। साथ ही कुछ छींटे सुनील को भी लगे हैं। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया, वहीं आनन-फानन में घायल वकील सुरेंद्र मलिक को अस्पताल ले जाया गया। दूसरी तरफ सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
हालांकि पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है, लेकिन साथ ही इस घटना की वजह से शहर के वकीलों में गुस्सा है। इसी के चलते वकीलों ने गोहाना रोड जाम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक कॉम्पलेक्स में सफाई करने वालों ने बताया कि लाल रंग की अपाचे बाइक पर दो युवक सवार होकर आए थे, जिन्होंने कपड़े से अपने चेहरे ढक रखे थे। इनमें से एक युवक पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे, जो बाइक पर पीछे बैठा था।