रेल कर्मचारियों को इलाज के लिए उदयपुर से जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी – पुनीत चावला

0
148

किशोर सिंह / अजमेर –  अजमेर मंडल के रेल कर्मचारियों को उचित चिकित्सा परामर्श और इलाज के लिए अब रेलवे ने निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध करना शुरू कर दिया है इसके तहत अजमेर शहर के बाद अब आबूरोड और उदयपुर में भी निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध किया गया है आज अजमेर मंडल कार्यालय परिसर में सभा भवन में गीतांजलि अस्पताल के साथ अजमेर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एमओयू साइन कर रेल कर्मचारियों के इलाज का एक नया मार्ग खोल दिया जानकारी के मुताबिक अजमेर में मित्तल अस्पताल और दीपमाला चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ करार किया हुआ है जबकि आबूरोड में यह करार ग्लोबल अस्पताल के साथ है इसी प्रकार उदयपुर और इसके आसपास के इलाकों के लिए गीतांजलि अस्पताल से आज करार किया गया मंडल सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान हुए इस करार के बाद अब रेल कर्मचारियों को उदयपुर से जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया इस करार के तहत रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों का इलाज भी निजी अस्पतालों में किया जाएगा गौरतलब है कि अजमेर में बना रेलवे का अस्पताल अब इतिहास बन कर रह गया है यहां कार्यरत चिकित्सक की संख्या कम है तो वहीं नई चिकित्सक रेल अस्पतालों में काम करने के इच्छुक नहीं है ऐसे हालात में इस तरह के करार रेलवे के लिए मजबूरी बन गए हैं।