शशिकला जेल रिश्वत मामला : डी रूपा को नोटिस जारी

0
118

बेंगलूरू – अन्नाद्रमुक अम्मा की नेता वी के शशिकला को जेल में कथित रूप से विशेष सुविधा दिये जाने से संबद्ध विवादित देने वाली पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी को कर्नाटक के स्थानांतरित डीजीपी एच एन सत्यनारायण राव ने कल कानूनी नोटिस सौंप दिया। वरिष्ठ अधिकारी डी रूपा को भेजे नोटिस में राव ने कहा, आपको डी रूपा अगले तीन दिनों में सभी प्रमुख अखबारों में विधिवत माफीनामा अवश्य प्रकाशित कराना होगा, अगर ऐसा नहीं किया गया तो मैं आपसे मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रूपए वसूलने के लिए समुचित कानूनी प्रक्रिया  शुरू करूंगा। इसमें दीवानी और फौजदारी दोनों तरह की कार्यवाही  शामिल होगी।

रूपा ने आरोप लगाया था कि शशिकला को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये दो करोड़ रुपये की राशि का आदान प्रदान हुआ था और उन्होंने मामले में राव को घसीटते हुए यह दावा किया था कि ऐसी चर्चा है कि वह राव भी इसमें लाभार्थी हैं। बाद में उन्हें जेल विभाग से मुक्त कर दिया गया, लेकिन अब भी वह अपने रुख पर कायम हैं।