किशोर सिंह / अजमेर – सदभावना तिरंगा रैली का आयोजन सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह के मुख्य द्वार पर मुस्लिम समुदाय के हाथो में नजर आये तिरंगे , दिया देशभक्ति का सन्देश
कुछ नशा तिरंगे की आन का है ,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है ,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा ,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है ..
देश में एक ओर जहां आपसी वैमनस्य-ता के चलते भाई चारे की भावना में कमी देखी जा रही है वही दूसरी ओर ख्वांजा नगरी अजमेर में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आपसी सौहार्द व सद्भावना की एक ऐसी मिसाल दिखाई दी जिसे देख कर हर कोई इसका कायल हो गया , मौका था स्वाधीनता दिवस के मोके पर दरगाह के मुख्य गेट से शहर मे निकाली गई तिरंगा रैली का जिसमे जातपात का भेद भुला कर जब हिन्दू मुस्लिम सभी एकजुट होकर शामिल हुये तो शहर में कौमी एकता के रंग पूरी शिददत के साथ निखर कर सामने आ गये I
हाथो में तिरंगा झण्डा … चेहरे पर देश भक्ति का जज्बाें और जज्बातों से लबरेज होकर आपस में गले मिलते हिन्दू मुस्लिम धर्म के लोग… ये नजारा है 70 वे स्वाधीनता दिवस पर अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से निकाली गई रैली का …जिसमे जब हिन्दू मुस्लिम लोग अपनी जातपात का भेद भुला कर हाथों में हर हिन्दूस्तानी की आन बाण शान का प्रतिक तिरंगा थाम कर आपस में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देते नजर आये तो मानो शहर में कौमी एकता के रंग बिखर गये I
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के निज़ाम गेट से तिरंगा रैली निकली …. रैली में मदरसों के विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर चलें और देशभक्ति के नारे लगाएं यह रैली ख्वाजा साहब की दरगाह के निज़ाम गेट से शुरू होकर देहली गेट महावीर सर्किल होते शहर के मुख्य रास्तों से निकाली गई , सबसे ख़ास बात ये रही की इस तिरंगा रैली में मदरसों में पढने वाले बच्चो के साथ दरगाह बाजार के व्यापारी सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस तिरंगा रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , सभी के हाथो में तिरंगा और जुबान पर देश भक्ति से ओतप्रोत नारे आकाश में गुंजायमान हो रहे थे , इस ख़ास सद्भावना तिरंगा रैली को जिसने भी देखा उसने मन में अपने आप एक देश भक्ति का जज्बा जागृत हुआ I