किशोर सिंह / भीलवाड़ा – भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शिवपुरा स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को बनाए गए पोषाहार में चावल खाने के बाद चार बच्चो की तबीयत बिगड गई। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। एक बच्चे की बीती रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनो ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे की जान गई। सूचना मिलने पर एसडीएम करतार सिंह व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहूंचे ओर बच्चे का पोस्टमार्टम करवा कर उच्चस्तरीय जांच करते हुए चावल का सेंपल लेकर पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए भेजा है। जनकारी के अनुसार शिवपुरा की उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को पोषाहार में चावल पकाया गया था इस चावल के खाने के बाद चार-पांच बच्चो की तबीयत खराब हो गई। स्कूल के अध्यापको ने बच्चो को घर भेजा उल्टी दस्त ओर बुखार के चलते परिजनों ने गांव में इलाज करवाया। पांचवी कक्षा में पढने वाले बारह वर्षीय लोकेश पुत्र मदनलाल बैरवा निवासी शिवपुरा की तबीयत ज्यादा खराब होने से परिजन उसे समीप के गांव उसके ननिहाल आमली कला ले गए ओर उपचार प्रांरभ करवाया। बीती रात को तबीयत ज्यादा बिगडने जाने से लोकेश की मौत हो गई।
इसकी सूचना गांव में मिलते ही ग्रामीण स्कूल में पहूंच कर हगामा करने लगे ओर परिजन बच्चे को लेकर पण्डेर पुलिस थाने पहुचे। पुलिस ने मृतक बच्चे का पोेस्टमार्टम कराया। इसी बीच एसडीएम करतार सिंह भी मौके पर पहूंचे ओर शिक्षा विभाग के अधिकारियो को पण्डेर बुलाकर जमकर तलाड लगाते हुए प्रधानाध्यापक ओर मिड-डे मिल प्रभारी केा तलब करते हुए बीमार बच्चो का भी स्वास्थय निरीक्षण कराए जाने का निर्देश दिए। मृतक छात्र लोकेश के पिता मदनलाल का कहना है चावल खराब था खराब चावल खाने से बच्चे की मौत हो गई।जबकि मृतक के नाना नंदालाल बैरवा का कहना था कि दो दिनो से उपचार चल रहा था बीती रात को उसकी मौत हुई स्कूल प्रबंधन की लापरवाही ओर मिड-डे-मिल मे चावल खराब होने से उसकी मौत हो गई। एसडीएम करतार सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है स्वयं के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर मामले की जांच करवाई जा रही है। फिलहाल परिजनों के आरोप ओर ग्रामीणो मे आक्रोश दिखाई दे रहा है।स्कूल में एक तरह से अघोषित छुटटी हो गई। सबसे बडा सवाल यह है कि चार-पांच बच्चो की तबीयत बिगड जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के अध्यापको ने न तो उनका उपचार करवाया न ही उन्हे अस्पताल जाने की सलाह दी गई। दो दिनो से मृतक लोकेश को भी किसी चिकित्सालय में ले जाना चिकित्सकीय उपचाार कराए जाने की जहमत नही हुई आखिर लोकेश की मौत का जिम्मेदार कोन है। Sdm पहुचे शिवपुरा एसडीम करतार सिंह बीईओ जगदीश मीणा पंडेर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह,डॉक्टरों की टीम लेकर शिवपुरा पहुचे है जांच की जा रही है l