अजमेर – अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता प्रेरक हुए सम्मानित

0
175

किशोर सिंह / अजमेर – जिला लोक शिक्षा समिति अजमेर के तत्वाधान में पंचायत समिति श्रीनगर में अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत समिति श्रीनगर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले की पंचायत समितियों में कार्यरत साक्षरता प्रेरकों को अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सम्मानित किया।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा  अधिकारी कमलेश  यादव ने बताया कि शुक्रवार को अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पंचायत समिति श्रीनगर में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पंचायत समिति श्रीनगर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले की पंचायत समितियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले  36 साक्षरता प्रेरकों एवं साक्षरता विशेषज्ञों को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी प्रेरक की भूमिका की महत्ती आवष्यकता है। प्रेरक समाज में नई रोशनी एव सजगता लाने का कार्य करते है, जो कि एक शिक्षक के समान ही महत्वपूर्ण कार्य है। कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मॉ सरस्वति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, कार्यवाहक विकास अधिकारी श्यामलाल जांगीड़, जिला महामंत्री सुनिता यादव, पंचायत समिति सदस्य केजी जोषी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।