किशोर सिंह / अजमेर – घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मृतक युवक के चाचा परमानंद ने बताया कि देर रात को जब वह अपने साढू का यहां पर खाना खाने गया था उसी दौरान शीतल नाम का एक युवक नशे में धुत होकर उनके घर पर आया और आते ही उनसे झगड़ा करना शुरु कर दिया इसी दौरान शीतल के दो भाई भी उनके पास आए और उनके साथ मारपीट शुरु कर दी अचानक हुई मारपीट से परमानंद घबरा गया और अपने भतीजे दिलीप को भी मौके पर बुलवा लिया वही मारपीट की घटना के बाद परमानंद और उसका भतीजा अलवर गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा कर जब वापस घर लौट आए तो इस बीच एक बार फिर से शीतल नाम के आरोपी ने नशे में धुत होकर हंगामा मचाना शुरु कर दिया l वही पुलिस को देख एक बार शीतल वहां से भाग निकला लेकिन कुछ देर बाद पीछे के रास्ते से शीतल अचानक घर में घुसा और दिलीप के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया अचानक हुए हमले में दिलीप समझ नहीं पाया और गंभीर रुप से घायल हो गया जिसके बाद परिवार वाले दिलीप को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन जब तक अस्पताल आते-आते दिलीप की मौत हो चुकी थी फिलहाल पुलिस में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और इस हत्या को करने वाले शीतल नाम के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है l