मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में इंग्लैंड निवासी विदेशी पर्यटक की मौत सेल्फी लेते समय गिर जाने से हो गई। रोजर जेम्स उम्र 58 बर्ष थी वह अपनी पत्नी हेलेरी के साथ ओरछा के ऐतिहासिक पुरातात्विक लक्ष्मी मन्दिर की दूसरी मंजिल पर फोटोग्राफी कर रहे थे। तभी जेम्स मन्दिर की छत के किनारे सेल्फी लेने लगा और उसका पैर फिसल गया। इस दौरान वो करीब 20 फीट उचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई l
पुलिस ने बताया कि बरी अपनी पत्नी हिलैरी वाक्सटर के साथ ओरछा घूमने आए थे l वे जब लक्ष्मी नारायण मंदिर की छत पर थे, तभी किनारे जाकर सेल्फी लेने लगे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह 20 फीट नीचे जा गिरे l उनकी हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, मगर शाम लगभग पांच बजे उनकी मौत हो गई l
ओरछा के स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरातत्व विभाग का सुरक्षा को लेकर कभी ध्यान नहीं रखा l यहां एक निजी एजेंसी को सुरक्षा का काम दे दिया गया है, मगर सुरक्षाकर्मी ही नजर नहीं आते l लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुरक्षाकर्मी होता तो वह पर्यटक को छत के किनारे जाने से रोक सकता था, मगर ऐसा नहीं था. इससे पूर्व भी यहां एक विदेश पर्यटक और चित्रकार डेविड ग्रीन की हत्या हो चुकी है l