पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

0
184

पंचकूला – हरियाणा के पंचकूला की जिला अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की विश्वासपात्र हनीप्रीत और उसकी सहयोगी सुखदीप कौर की न्यायिक हिरासत  23 अक्टूबर तक के लिए भेज दिया है । कोर्ट के इस फैसले के बाद दोनों को अंबाला जेल भेज दिया गया। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हनीप्रीत का एक मोबाइल तो  मिल गया है लेकिन लैपटॉप नहीं मिला है।
उसकी पुलिस हिरासत आज ख़त्म हो गई थी l

गौरतलब है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोहरे बलात्कार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी, इन दोनों जगहों में डेरा का मुख्यालय है l इस हिंसा में 25 अगस्त को करीब 200 लोग घायल हो गए थे और 41 लोगों की मौत हो गई थी l राम रहीम को दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में 20 साल की सजा सुनाई गई है और वह अभी रोहतक जिले के सुनारिया जेल में बंद हैं l