हिसार – सुरेवाला मोड के पास रविवार सुबह ही आशीष अॉयल मिल में अचानक बॉयलर के लीक होने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां काम कर रहे 15 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद एसपी मनीषा चौधरी और बरवाला के डीएसपी जयपाल सिंह प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुशील ऑयल मिल काफी दिनों से बंद पड़ी थी और कल ही इसे शुरू किया गया था कि यह हादसा हो गया। आग लग जाने से मिल में हाय-तौबा मच गई, वहीं यहां पर पड़ा कच्चा सामान और मशीनरी भी जल गई।
डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। उकलाना में कोई दमकल गाड़ी नहीं है, जिसके कारण आग पर काबू पाने में समय लग गया। आस-पास के सभी शहरों से दर्जनों दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई।