भैणी खुर्द ,समानाबाहु व बजीदा जाटान में रेलवे स्वच्छता सप्ताह मनाया गया

0
157

करनाल – रेलवे स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन खण्ड नीलोखेडी के भैणी खुर्द व समानाबाहु तथा खण्ड करनाल के बजीदा जाटान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् आंगनवाडी वर्करो, आशा वर्करों, चौकीदार तथा निगरानी कमेटी के सदस्यों से सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया। इस लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने तथा रेलवे ट्रेकों व फाटकों को स्वच्छ रखने बारे सन्देश दिया गया।
इस दौरान खण्ड नीलोखेड़ी के समानाबाहू गांव में ग्रामीणों ने आंगनवाडी वर्करो व आशा वर्करों के साथ सामूहिक सफाई अभियान चलाते हुए गांव को स्वच्छ रखने तथा बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान खण्ड समन्वयक रेनू कम्बोज ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ हरियाणा की भावना को आत्मसात करने का ग्रामीणें को वचन दिलवाया तथा स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर सरपंच दीपक बंसल, ग्राम सचिव दर्शन, हुक्म सिंह, स्वयंसेवी मोटीवेटर धूम सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं खण्ड करनाल के बजीदा जाटान गांव में रेलवे स्वच्छता सप्ताह को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया। जहांॅ ग्रामीणों ने एकमत होकर स्वच्छता का संकल्प लिया तथा अपने आस-पास गन्दगी न फैलाने की कसम खाई। इस दौरान महिला सरपंच नीलम रानी, वन विभाग से कृष्ण कुमार, खण्ड समन्वयक पूर्ण चन्द सैनी, समाजसेवी दयासिंह, सभी पंच, आंगनवाडी वर्करो, आशा वर्करों, चौकीदार तथा निगरानी कमेटी के सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद रहे।