करनाल – शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की ओर से आज सख्त कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार, मुख्य सफाई निरीक्षक महावीर सोढी तथा सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा ने पूरे दल-बल के साथ पुरानी सब्जी मण्डी रोड़, घण्टाघर चौक मार्किट तथा कर्ण गेट बाजार में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। निगम के कर्मचारियों ने जैसे ही लाउड स्पीकर से दुकानदारों को अपना सामान सडक़ से उठाकर दुकान के अन्दर रखने की चेतावनी दी, सडक़ पर सामान रखकर बेचने वालों में हडकंप मच गया। देखते-देखते यह लोग तख्तपोश पर रखा सामान समेटने लगे। इस कार्यवाही में कुछ दुकानों के आगे से सामान को जब्त भी किया गया। मनादी करने वाला कर्मचारी जोर-जोर से चेतावनी दे रहा था कि जिस भी दुकानदार का सामान बाहर होगा, उसे जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान कर्ण गेट के कई दुकानदार आपस में एक-दूसरे दुकानदार की सामान बाहर रखने की शिकायत करते नजर आए। मनादी के साथ-साथ सी.एस.आई. महावीर सोढी दुकानदारों को अतिक्रमण ना करने के लिए समझाते रहे। वहां से रोजाना निकलने वाले लोगों ने बताया कि इनमे से कई दुकानदार अपनी दुकान के आगे की जगह भी फड़ी और रेहड़ी वालों को किराये पर देकर रखते हैं उनसे मोटा किराया वसूलते हैं वो भी सरकारी जमीन का l सारे बाजार की सड़क को घेरकर रखते हैं l कोई कार्यवाही नहीं होती l नियमों और कानून का पालन होना चाहिए l
दूसरी ओर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की करनाल ईकाई के सदस्यों ने भी नगर निगम की आज की कार्यवाही को उचित ठहराया। जिला प्रधान परमानन्द ने कहा कि वह इस समस्या को खत्म करने के लिए निगम की कार्यवाही में सहयोगरत रहेंगे।