अभिनेता शशि कपूर का निधन

0
267

मुंबई – (Agency) – हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता शश‍ि कपूर का सोमवार को निधन हो गया l  वे पिछले तीन हफ्ते से बीमार थे l  वे 79 वर्ष के थे l  उनका इलाज मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा था l दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता और अपनी खास मुस्कान के लिए अपने चाहने वालों के बीच मशहूर थे अभिनेता शशि कपूर l शशि कपूर ने हिन्दी सिनेमा की 160 फिल्मों में काम किया l उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था l