शाहजहांपुर – छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड

0
142

नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी में अब एन्टी रोमियों स्काॅड दम तोड़ चुका है। आलम ये है कि कई लड़कियां परेशान होकर अपनी जान दे चुकी है। ताजा मामला शाहजहांपुर का है जहां छेड़छाड़ से परेशान कक्षा दस की छात्रा के जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है l  इस नाबालिग ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है फिल्हाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना थाना खुटार क्षेत्र के एक गांव की है जहां कक्षा दस में पढ़ने वाली छात्रा को गांव का नीतेश पिछले कई महीने से उसे परेशान कर रहा था। एक महीने पहले ही परिजनों ने गांव के शोहदे के खिलाफ पीलीभीत के सेहरामउ उत्तरी थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी युवक एक महीेने जेल में रहकर दो दिन पहले ही जमानत पर छूट कर आया था। और आते ही उसे फिर से छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतना ही नही युवक ने छात्रा केा बदनाम करने की धमकी भी दी। इसी धमकी और छेड़ छाड़ से आहत होकर छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की मानें तो उन्होने खुटार थाने को आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही। फिल्हाल छात्रा के आत्महत्या के मामले में  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।