सुमित / पानीपत – पानीपत में एक के बाद एक हत्या और लूट के बाद लगता है कि बदमाशों के होंसले बुलंद हैं l बदमाश कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए नज़र आते हैं l वारदात के बाद क़ानूनी खाना पूर्ति के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं l लूट के तीन दिन बाद भी पुलिस लुटेरों को पकड़ना तो दूर , लूट का कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है l गौरतलब है कि शनिवार सायं बाइक सवार लुटेरों ने निर्यातक उद्योगपति अनिल विज के कर्मचारी से 10 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर दिया लूट की घटना को अंजाम दिया था l
पानीपत की औद्योगिक नगरी में बेखौफ लुटेरे आये दिन कोई न कोई वारदात कर पुलिस की कानून व्यवस्था को धत्ता बता रहे हैं । अभी कुछ रोज पहले भी लुटेरों ने दिन दहाड़े व्यापारी के घर पर डकैती कर लगभग 25 लाख की लूट की थी जिसका अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है । उससे पहले गोल्ड लोन से जुड़े बैंक से भी लगभग 4 करोड़ के सोने की लूट हुई थी ।