Aani,HP:आनी के रोहित ने टॉप 10 में  बनाई जगह ,डाक्टर बनने का है लक्ष्य 

0
203
फोटो - रोहित
रिपोर्ट-स्वरूप/आनी- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में आनी के हिमालयन मॉडल स्कूल के छात्र रोहित ठाकुर ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बना कर विद्यालय, माता पिता सहित पूरे आनी क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं रोहित ठाकुर पुत्र चमन ठाकुर 700 में 682 अंक हासिल कर पूरे जिला का नाम रोशन किया हैं । रोहित का लक्ष्य डाक्टर बनना हैं । वहीं लारेंस पब्लिक स्कूल चवाई के हिन्ना विशवास ने 678,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निखिल चौहान ने 677 ,वीनस पब्लिक स्कूल नित्थर की छात्रा प्रिया ठाकुर ने 673,हिमालयन मॉडल स्कूल के शुभम ने 673 ,पंकज कुमार 670,सात्विक ठाकुर 669,रीतुजा भारद्वाज 664अंक हासिल कर अपना व माता पिता का नाम चमकाया हैं । वहीं हिमालयन मॉडल स्कूल की प्रबंधन समिति ने सभी छात्रों को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई दी व कहा कि गांव के होनहार छात्र शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि हम सभी के लिय गर्व की बात हैं । वहीं हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महिन्द्र ठाकुर ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी हैं आनी के लोग इनकी उपलब्धि पर गदगद है और इन सभी को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
फोटो -रोहित