रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – अचानक कालिंदी में विस्फोट की खबर से दिल्ली जाने वाले यात्री दहशत में हो गए l बर्राजपुर रेलवे स्टेशन पर कालिंदी के शौंचालय में अचानक एक तेज धमाका हो गया l रेलवे इज्जत नगर मण्डल के प्रवक्ता ने बताया कि तब ट्रेन वहीं रोकी गयी थी l जैसे ही ट्रेन में विस्फोट की जानकारी आई इसके बाद काफी यात्री टिकट वापस कर घर वापिस चले गए l कालिंदी एक्सप्रेस शाम 8 बजे कानपुर से फर्रुखाबाद पहुंचकर दिल्ली भिवानी जाती है l कालिंदी एक्सप्रेस में हुए विस्फोट के बाद आगरा में आगरा छावनी रेलवे स्टेशन, राजा की मंडी, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी, आरपीएफ ने जॉइंट अभियान चलाया डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्टेशन और ट्रेन में की गयी सघन चेकिंग यात्रियों से पूछताछ के साथ उनकी भी तलाशी ली गयी देर रात आर पी एफ कमांडेंट सादान ज़ैब खान सी. ओ जी आर पी अनुराग दर्शन के साथ इंस्पेक्टर ललित त्यागी के अलावा जीआरपी, आरपीएफ का पुलिस बल अभियान में शामिल थे l