Agra – आरपीएफ़ ने फ़र्ज़ी ई टिकटिंग करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश।

0
226

नसीम अहमद आगरा – ताजनगरी आगरा में आरपीएफ़ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। आरपीएफ़ ने फ़र्ज़ी ई टिकटिंग के काले कारोबार का खुलासा कर दिया है। आगरा आरपीएफ़ ने दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है। अब तक शातिर ब्लफ मास्टर रेलवे को 51 लाख रुपए का चुना लगा चुके है। इनका गैंग बताया जा रहा है। लेकिन आरपीएफ़ ने महज दो आरोपियों को पकड़ा है। आरपीएफ़ ने दोनों अभियुक्तों के पास से साढ़े चार लाख रुपये की अवैध रूप से बनाई गई ई टिकटिंग की बरामद की है। ये शातिर आगरा की मशहूर जूता मंडी कहे जाने वाली हींग की मंडी से पूरा खेल ऑपरेट करते थे। इस दौरान आरपीएफ कमांडर सादान ज़ैब खान ने बताया है कि आरपीएफ़ पुलिस फ़र्ज़ी ई टिकटिंग करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाही की है। दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उनके पास से काफी सामान की बरामदगी हुई है। और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही है जिन पर काम किए जाएगा और इस तरह चलने वाले पूरे गिरोह तक पहुचा जाएगा पकड़े गए अभियूक्तो से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है एक बड़ा नेटवर्क के होने की संभावना हो सकती है जो रेलवे को राजस्व का चूना लगा रहे हैं ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आरपीएफ़ के इस खुलासे के बाद से आगरा रेलवे और ई टिकटिंग का कारोबार करने वालों मे खलबली मची हुई है.