(Karnal) करनाल – तीन राज्य हारने के बाद, हरियाणा में निगम चुनाव जीतने से बीजेपी में सकून

0
254

करनाल – जैसे ही चुनाव प्रचार शुरू हुआ कड़ी टक्कर के मुकाबले बीजेपी की उम्मीदवार रेनू बाला गुप्ता अपनी प्र्तिद्वंदी आशा वधवा से धीरे धीरे आगे बढ़ती नज़र आयी ,फिर आखिरी दौर आते आते ये जीत हज़ारों के अंतर् में बदल गई l रेनू बाला ने 9348 वोटों से जीत हासिल की l हरियाणा की पांचों नगर निगम सीटों पर बीजेपी के मेयर प्रत्याशी ने जीत हासिल की है l नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे ही घोषित हुई सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुट गए l प्रचार के शुरूआती दिनों में जो भी स्थिति नज़र आयी वह कमजोर नज़र आयी ,बताया जा रहा है कि कमजोर हालत को देखते हुए ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनाव की बागडोर अपने हाथ में ले ली और जीत का बिगुल बजाकर इस प्रतिष्ठा की सीट को जीत में बदल डाला l इससे मनोहर लाल के नेतृत्व और उनकी कार्यशैली पर साफ सुथरी छवि को बरकरार रखने का प्रमाण पत्र मिल गया l बीजेपी की अब संगठन को मजबूत बनाने और निचले स्तर के कार्यकर्ता व् आम आदमी के साथ पार्टी की देश हित और विकास की नीतियों को जोर शोर से ईमानदारी के साथ लागू करने के लिए विशेष टीम का गठन कर विकास के रथ को आगे बढ़ाना ही अब प्राथमिकता रहेगी l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब जिला स्तर में फेर बदल होना माना जा रहा है l ताकि कोई भी अपने विकास की नीति पर न चल कर सबका साथ सबका विकास की नीति पर चले l

जीत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में मीडिया से कहा कि करनाल में सब विरोधी मिलकर लड़े फिर भी हमें हरा नहीं पाए l उन्होंने कहा हम आशा करते हैं कि जनता आने वाले समय में भी हमारा सहयोग करेगी l सीएम ने कहा हमारी सबसे बड़ी जीत पानीपत में हुई है l अगर सभी पार्टी अपने सिंबल से लड़ती तो हमारी और अधिक मतों से जीत होती, जनता ने हमें जीत दिलाकर 4 साल के कार्यकाल के कार्यों पर मुहर लगा दी है l