नसीम अहमद आगरा
आगरा के थाना ताजगंज पुलिस ने गिरोह बनाकर बिल्डर और व्यापारियों को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने वाले एक गिरोह को दबोचा है…गिरोह के मास्टर माइंड आगरा पुलिस के दो सिपाही थे जिसमें एक थाना सदर में तैनात है और दूसरा पुलिस लाइन में…पुलिस ने दो सिपाहियों समेत, एक फर्जी फौजी, एक महिला और महिला के कथित भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…पुलिस ने बताया कि गिरोह अब तक तीन बिल्डरों को फंसा चुका है…रैकेट से जुड़ी महिला ने कुछ समय पहले बिल्डर पीडी शर्मा को फोन करके फ्लैट लेने की बात की थी…गुरुवार दोपहर महिला ने बिल्डर को अपने घर बुलाया था…घर पहुंचने के कुछ देर बाद महिला ने बिल्डर पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया…इतने में उसका साथी फर्जी फौजी और महिला का कथित भाई आ गया…बिल्डर को डराने-धमकाने लगे फोन करके अपने दोनों सिपाही साथी कवि चैधरी और दीपक सोलंकी को भी बुला लिया…दोनों सिपाहियों ने मौके के फोटो खींचकर, बिल्डर से दस लाख रुपये की मांग की…घर में शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए…पब्लिक ने उन्हें घर में बंद कर दिया और पुलिस को जानकारी दे दी…पुलिस ने पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया…बिल्डर की तहरीर पर थाना ताजगंज पुलिस ने धारा, 420, 342, 384, 323, 506 171, 120बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है…सीओ सदर उदय राज सिंह ने बताया कि आशीष नाम के व्यक्ति के साथ महिला के संबंध हैं…उनके साथ महिला का एक कथित भाई भी रहता है…महिला बिल्डरों के मोबाइल नंबरों को जुटाती थी…इसके बाद उन्हें रूप जाल में फंसाती थी…घर बुलाकर उनसे नजदीकी बनाने की कोशिश के बाद पूरा गिरोह उनको ब्लैकमेल करता था…पीड़ित पीडी शर्मा से पहले दो बिल्डरों को ये गिरोह अपना शिकार बना चुका था…।