Karnal – मुख्यमंत्री पहुंचे डिस्ट्रैस टोकन से राशन वितरण की व्यवस्था देखने

0
166

करनाल – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अपने दौरे के दौरान प्रेम कालोनी में पहुंचकर धर्मपाल कोशिक के राशन डिपो को चेक किया और राशन वितरण की व्यवस्था जानी। उन्होंने बताया कि उनके पास 544 राशन कार्ड है, जिनमें 250 बीपीएल, 294 ओपीएच तथा 148 डिस्ट्रैस टोकन के कार्ड है।

इन कार्डो से पांच किलो गेंहू व एक किलो दाल मुफ्त दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने डिस्ट्रैस टोकन के माध्यम से एक महिला को राशन भी वितरित किया।  इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 10 हजार 230 डिस्ट्रैस टोकन बनाए गए है, जिनके माध्यम से मई-जून का राशन मुफ्त दिया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद राजेश अग्गी, दर्शन लाल सहगल, हरीश कुमार सहित अधिकारी उपस्थित थे।