करनाल-उपायुक्त ने रेलवे रोड पर बनने वाले एलिवेटिड पुल की साईट का किया निरीक्षण

0
223

करनाल- उपायुक्त अनीश यादव ने वीरवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच रेलवे रोड पर स्मार्ट सिटी की ओर से बनाए जाने वाले एलिवेटिड पुल की साईट का दौरा किया। यह पुल कर्ण गेट और इसके साथ लगते एरिया में यातायात नियंत्रित करने के मकसद से स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में लिया गया है। फिलहाल यह टैंडरिंग प्रक्रिया में है। एलिवेटिड पुल की साईट पर उपायुक्त ने बताया कि यह पुल कमेटी चौंक से रेलवे रोड और इसी चौंक से हरियाणा नर्सिंग होम तक सड़क के डिवाईडर पर सिंगल पिल्लर पर बनाया जाएगा, यह दो लेन का होगा। इसके दूसरे भाग में कमेटी चौंक से पुराने बस स्टैंड होते हुए एलिवेटिड पुल डा. भीम राव अम्बेडकर चौंक तक जाएगा। उन्होने बताया कि पुल के निर्माण से इन मार्गों पर स्थित दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी बल्कि यातायात सुगम होगा और कमेटी चौंक और इसके आसपास जाम की स्थिति नहीं बनेगी। इसके पश्चात उपायुक्त ने स्मार्ट सिटी के रिडेव्लेपमेंट ऑफ कर्ण लेक प्रोजैक्ट की साईट का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि कर्ण लेक के प्रवेश पर पर्यटन विभाग द्वारा एक हॉल का निर्माण किया गया है, जिस पर पहुंच के लिए सड़क की ओर से उपयुक्त रास्ता नहीं दिया गया है। अब स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट में हॉल की ओर जाने के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी लेकर एक्सेस यानि रास्ता देने का कार्य भी शामिल किया जाएगा।
उपायुक्त के दौरे में  स्मार्ट सिटी के जीएम रमेश मंढान, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार आर्य, डीजीएम देवेन्द्र नरवाल तथा आर्किटेक्ट इंजीनियर पूर्णिमा मौजूद थे।