करनाल – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की रघुनाथ नगर से शुरुआत

0
42

करनाल – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिला स्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव रघुनाथ नगर में स्थापित राशन डिपो पर भव्य व शानदार ढंग से मनाया गया। इस उत्सव में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और गरीब राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 किलोग्राम व 10 किलोग्राम गेहूं से भरे बैग वितरित करके इस योजना की विधिवत रूप से शुरुआत की। जिले के अन्य डिपो पर भी उत्सव का माहौल दिखाई दिया और राशन कार्डधारक बैग में गेहूं लेकर घर जाते हुए बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। इस अवसर पर राशन कार्डधारकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
इस उत्सव में मुख्य अतिथि संजय बठला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलो अनाज फ्री में दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भी इस योजना को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और गरीब लोगों तक मुफ्त में गेहूं पहुंचाने के लिए 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में करीब 10 हजार राशन डिपो के माध्यम से 68 लाख परिवारों को राशन दिया जाना है। करनाल जिला में भी करीब 5 लाख गेहूं से भरे बैग वितरित किए जाएंगे।  उन्होंने यह भी बताया कि 19 अगस्त को राज्य स्तरीय अन्नपूर्णा कार्यक्रम पंचकूला में मनाया जा रहा है जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरी हरियाणा के 6 जिलों के राशन कार्डधारकों से बातचीत करेंगे। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम लघु सचिवालय में आयोजित होना है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अन्नपूर्णा उत्सव में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के कारण कोई भी परिवार भूखा न रहे, इसके लिए नवम्बर 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। कोविड में सुधार होने पर लोगों में उत्साह बढ़े इसके लिए प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशन कार्ड धारकों को जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 4 लाख 90 हजार बैगों में मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जाएगा। सभी डिपो पर सुबह 10 बजे से राशन वितरण कार्य आरंभ होगा और यह पूरा दिन चलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त दिनों के अलावा अन्य दिनों में भी वे डिपो होल्डर से अपना राशन मुफ्त में ले सकते हैं। राशन कार्डधारकों को अब अपना बैग लाने की जरूरत नहीं है, राशन डिपो द्वारा ही 5 व 10 किलो के बैग में गेहूं डालकर निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 646 डिपो होल्डर के माध्यम से 1 लाख 98 हजार 270 राशन कार्ड धारकों के 8 लाख 76 हजार 286 यूनिटों को 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राशन पहले से ही दिए जा रहे राशन के अतिरिक्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी राज्य व जिले का पात्र कार्ड धारक कहीं से भी राशन ले सकता है। उन्होंने बताया कि राशन वितरण के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये सभी उचित मूल्य की दुकानों पर एक-एक सरकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के साथ साथ एक-एक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किए गए हैं।