करनाल -संगठित और सशक्त भारत के निर्माण हेतु हमें आत्मनिर्भर बनना होगा: सतीश कुमार

0
126

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रविवार को स्थानीय डीएवी पीजी कालेज में स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक सतीश कुमार और मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति विजय सेतिया ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व उपमहाप्रबन्धक सुभाष गुप्ता रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने कहा कि संगठित और सशक्त भारत के निर्माण हेतु हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा। युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू किए गए स्वावलंबी भारत अभियान का प्रचार प्रसार और विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे युवाओं की रहेगी। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश बहुत बड़ी बन चुकी बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है l बेशक हमारे देश में शिक्षा स्तर सुधर गया है लेकिन बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है l उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षा के दौरान ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। यदि देश की बड़ी सेवा करनी है तो हमे इसी विषय पर ध्यान देना होगा l
हर युवा के पास स्वरोजगार हो, इस लक्ष्य को लेकर स्वदेशी जागरण मंच ने अपने अभियान को शहर से गांव तक पहुंचने का काम शुरू कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार देश में 15 से 29 वर्ष की उम्र के 37 करोड़ युवा हैं। इनमें से केवल सात प्रतिशत युवाओं के लिए ही सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा हमारे देश के युवाओं में टेलेंट की कमी नहीं है ,आज विदेशों में बड़ी
माने जाने वाली कंपनियां भारतीय चला रहे हैं l  हमारी विडंबना है कि अधिकतर युवाओं में केवल सरकारी नौकरी करने की चाहत है ,अपना रोजगार करके नौकरी देने की नहीं । इस मानसिकता को बदलने के लिए कॉलेज ,संस्थानों , संगठनों को काम करना होगा l सतीश कुमार ने कहा की यह अभियान गंगा की तरह है जिससे सभी को जोड़ने की आवश्यकता है l उन्होंने करनाल को बेरोजगारी मुक्त और स्वदेशी
युक्त जिला बनाने में सहयोग देने की बात कही ताकि करनाल पूरे हरियाणा में मॉडल बने और हरियाणा पूरे देश में स्वरोजगार देने वाला पहला राज्य बने l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सेतिया ने कई उदाहरण देकर स्टार्ट अप कल्चर के बारे में बताया और कहा की मेने स्वयं इस कल्चर को जिया है। मैने जिस इंडस्ट्री को फेल होते देखा वो आज हजारों लोगों को रोजगार दे रही है। विशिष्ट अतिथि सुभाष गुप्ता ने कहा कि चाहे सरकार कितनी भी स्कीमें चला रही है लेकिन बेरोजगारी दूर करने के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रही है। स्वदेशी जागरण मंच ने इस लक्ष्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया है जिसे काफी हद तक पूरा करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा की हम रोजगार देने वाले बनें और मंच से जुड़े सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि बच्चों को सिखायें की कॉलेज से निकलने के बाद उन्हें क्या करना है। हमें स्वदेशी उत्पादों पर जोर देना होगा। सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश चावला ने कहा कि हम आज स्वदेशी अभियान के अगुआ रहे शहीद बाबू गेनू के बलिदान दिवस के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। वह विदेशी कपड़े से लदे ट्रक द्वारा रौंद दिए गए थे। वह स्वदेशी आंदोलन के दौरान शहीद हो गए थे l उन्होंने कहा कि स्वावलंबन और रोजगार आपस में जुड़े हुए हैं उन्होंने कहा जितना ज्ञान भारत के लोगों में है उतना अन्य किसी देश में नहीं। उन्होंने कहा कि भारत का युवा अपनी मेहनत से बेरोजगारी जैसी समस्या पर
विजय प्राप्त कर लेगा।
इस अवसर पर डीएवी पीजी कालेज के प्रिंसिपल डॉ आरपी सैनी ,रिपन गुप्ता , प्रमोद अरोड़ा , जितेंद्र अहलावत ,खालसा कालेज के प्रिंसिपल डॉ गुरविंदर सिंह , सुरेश हंदुजा , जगदीश छाबड़ा , एसके गोयल , भूषण गोयल , बी बी पाहवा , देवेंद्र अरोड़ा, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्मपाल , सतीश पूरी सहित स्वदेश जागरण मंच  और सेवा भारती से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।