पानीपत -औद्योगिक नगरी में प्रदूषण को सुधारने के लिए लगा अवेयरनेस कैम्प

0
76

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – देश व प्रदेश में लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते जहां आम आदमी को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इसको लेकर हरियाणा इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट सोसायटी लगातार व्यापारियों से मिलकर फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं व कचरे को किस प्रकार से समाप्त किया जा सकता है ताकि प्रदूषण ना फैले इसको लेकर आज एक अवेयरनेस कैंप पानीपत में लगाया गया और व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के प्रयास करने को कहा गया। विभाग की तरफ से अधिकारियो ने व्यापारियों को प्रदूषण सुधरने के गुर दिए गये ।

औद्योगिक नगरी पानीपत में हजारों की संख्या में फैक्ट्रियों से  निकलने वाले धुएं से प्रदूषण फैलने का खतरा हमेशा बना रहता  है l संदीप सिंह ,रीजनल हेड हरियाणा पोलुशन कंट्रोल बोर्ड ,पानीपत ने बताया कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं व वेस्ट से प्रदूषण न फैले इसको लेकर आज हरियाणा इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट सोसायटी ने पोलुशन विभाग के सहयोग से पानीपत के सभी फैक्ट्री मालिकों के साथ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए एक अवेयरनेस कैंप लगाया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से इस प्रदूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए क्या तरीका अपनाएं ,ताकि वातावरण दूषित ना हो इसको लेकर प्रदूषण विभाग की ओर से आए अधिकारियों ने फैक्टरी मालिकों को कई निर्देश दिए और उन्हें इस बारे में जागरूक भी किया गया l विजय यादव ,प्रदेश सेक्ट्री , हरियाणा इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट सोसायटी ने कहा इस प्रकार के अवेयरनेस कैंप पूरे प्रदेश भर में चलाए जा रहे हैं और अगर किसी प्रकार की समस्या आएगी तो वह फिर अवेयरनेस कैंप लगाएंगे।