करनाल – करनाल कुंजपुरा रोड सालों से अधबनी बीच में लटकी

0
254

करनाल – करनाल कुंजपुरा रोड पर सड़क को चौड़ा बनाने का काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि इसे लटकते हुए तीन वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है l  बुड्ढा खेड़ा से गाँव कुंजपुरा तक कब से सड़क टूटी हुई या अधर बीच में पड़ी हुई है, कहीं  बड़े बड़े गड्डे पड़े हैं तो कहीं पुलिया बनाने के लिए मिट्टी के ढ़ेर पड़े हैं l  इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस रस्ते से आने जाने वाले लोग कलवेहड़ी गांव से निकल कर जाते हैं l कलवेहड़ी के अमित का कहना है कि इन्ही कारणों से ट्रक ,ट्रैक्टर भी कलवेहड़ी से निकलना शरू हो गए हैं कई बार तो वाहन पलट जाते हैं और जाम लग जाता है , लेकिन अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही होने का नाम तक नहीं है। बरसात और धुंध के मौसम में ऐसी सड़क पर दोपहिया वाहनों के लिए तो ज्यादा मुश्किल है। कई लोगों को गिरकर गंभीर चोटें भी आ चुकी हैं। नेवल के रहने वाले हुक्म सिंह और कृष्ण ने बताया कि हमारा पूरा गांव ही इस समस्या से बेहद दुःखी है , पूरे गांव की सड़क टूटी पड़ी है काम करने वाले कभी कभार ही आते हैं l ठेकेदार और अधिकारी दोनों आपस में मिले हुए हैं कोई सुनने वाला नहीं है l नेवल हवाई पट्टी पर जब मुख्यमंत्री ने आना होता है तो वहीं तक गड्डों को कच्चा पक्का भर देते हैं बस l यमुनानगर और उत्तरप्रदेश से आने जाने वाले ओवरलोड डम्पर और ट्रक बेरोकटोक इधर से गुजरते हैं l

काफी समय पहले प्रशासन का कुंजपुरा गांव में प्रवास था तो लोगों ने इस समस्या से प्रशासन को अवगत भी कराया था तब ठेकेदार ने कुछ ही महीनों में काम खत्म करने की बात भी की थी l नेवल से कुंजपुरा तक तो सड़क में गड्डों की भरमार है लोग अब कहने लगे हैं कि यही कछुआ चाल रही तो अगले चुनाव तक भी पूरी नहीं होगी और सरकार का विकास का दावा अगर इसी चाल से है फिर तो सब भगवान भरोसे है lइस विषय पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप से बात की तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों को गड्डे भरने के निर्देश दे दिए ,और कहा बाकि का काम भी जल्दी पूरा करने के लिए अधिकारियों और ठेकेदार को मीटिंग कर निर्देश दिया जाएगा , ताकि जनता को असुविधा न हो l