पानीपत -बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम की हार्ड डिस्क चुराई

0
106

रिपोर्ट:- प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत शहर के गुड मंडी बाजार में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क चुरा कर ले गए जिसका पता बैंक अधिकारियों को 10 जनवरी निरीक्षण के दौरान लगा बैंक मैनेजर ने बताया कि इससे पहले भी बदमाश एटीएम  के कीपैड पर फेविकोल डालकर इसे खराब कर गए थे l बदमाशों का मकसद एटीएम को चुराकर ले जाना या अन्य तरह का फ्रॉड करने का हो सकता है ,ताकि वारदात के बाद उनकी गतिविधि रिकार्ड ना हो l यह सब जांच का विषय है इसकी शिकायत पानीपत के किला थाना पुलिस को कर दी गई है।
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की हार्ड डिस्क चुराने का एक अजीब मामला बैंक अधिकारियों व पुलिस के सामने आया इस मामले के सामने आने के बाद भी बैंक अधिकारी लापरवाह नजर आए l  एटीएम पर कोई गार्ड ड्यूटी देता नजर नहीं आया, शायद अधिकारियों ने एटीएम के कीपैड और हार्ड डिस्क दोबारा लगा कर इतिश्री समझ ली।

पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर आशीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 16 दिसंबर 2019 को बैंक एटीएम का निरीक्षण किया l उस समय सब कुछ सामान्य था लेकिन उसके बाद 10 जनवरी 2020 को एटीएम का निरीक्षण किया तो उसकी हार्ड डिस्क चोरी हुई  मिली  l उनका कहना था यह सब 16 दिसंबर और 10 जनवरी के बीच हुआ l उन्होंने यह जानकारी भी दी इस बीच एक बार एटीएम के कीपैड पर फेविकोल भी डाला गया था l बदमाशों  का क्या मकसद रहा होगा यह जानना मुश्किल है लेकिन हार्ड डिस्क चुराने का मकसद साफ लगता है कि  वह एटीएम चुराने की फिराक में हो सकते हैं ताकि उनकी रिकॉर्डिंग हार्ड डिस्क में  दर्ज ना हो सके l हालांकि एटीएम के कीपैड पर फेवीकोल डालने और एटीएम कार्ड  डालने के लिये बने सुराख में कार्ड रीडर फिट कर फ्रॉड करने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन हार्ड डिस्क चोरी करने का इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है लेकिन बैंक प्रशासन अभी भी सचेत नहीं है क्योंकि अब भी ए टी एम पर गार्ड ड्यूटी पर दिखाई नही दिया।