पंचकूला – कौन होंगें हरियाणा के मंत्रिमंडल के संभावित नाम

0
459

पंचकूला – नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुने जाने के पश्चात मंत्री पद पाने वालों की आकांक्षा बढ़ गई है l हर कोई अपने अपने तरीके से अपने संगठन के संबंधों की दुहाई देकर मंत्री पद पाने की जुगाड़ में लगा हुआ है l कुछ विधायक लगातार जीत के आने का इनाम पाना चाहते हैं ,लेकिन दिल्ली हाई कमान भी हर विधायक की कुंडली खंगालकर ही या उसके वोट बैंक के आधार पर ही नए मंत्रिमंडल का गठन करेगी l मंत्रिमंडल में संभावित पहला नाम अम्बाला के अनिल विज का है जो मुख्यमंत्री पद की दौड़ के बाहर रहकर मंत्री पद पर ही संतोष जता रहे हैं l दूसरा नाम कृष्ण बेदी का है जो बाल्मीकि समुदाय से आते हैं और शपथ ग्रहण भी 17 अक्टूबर को है जिस दिन बाल्मीकि जयंती है l बेदी का भी मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है l तीसरा नाम राव इंदरजीत की बेटी का आ रहा है जिसका मंत्री पद पाना इसलिए माना जा रहा है कि दक्षिण हरियाणा से 9 विधायक राव इंद्रजीत के गुट के हैं l
हिसार की बात की जाए तो सावित्री जिंदल जैसी देश की सबसे अमीर महिला को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है l  करनाल से हरविंद्र कल्याण का भी नाम चर्चा में है क्योंकि वह तीसरी बार लगातार चुनाव जीते हैं बरवाला के रणबीर गंगवा को स्पीकर पद दिया जा सकता है l करनाल के जगमोहन आनद और डॉ कृष्ण मिड्डा को भी मंत्री पद मिलने की संभावना है l श्रुति चौधरी का नाम भी चर्चा में है अभी जिनकी माता जी को बीजेपी ने राज्यसभा में भेजा है l पानीपत से महिपाल ढांडा और इसराना से कृष्ण पंवार का भी नाम मंत्री पद की दौड़ में चल रहा है l बाकी कल शपथ ग्रहण के समय ही पता लगेगा कि किस किस छुपे रुस्तम के नाम फ़ाइनल लिस्ट में आते हैं l