IAS की बेटी से छेड़छाड़ -चंडीगढ़ पुलिस ने दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज किया

0
507

चंडीगढ़ –  डीएसपी ईस्ट सतीश कुमार ने दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पीड़िता का बयान 164 दर्ज होने के बाद नई धाराएं जोड़ी गई  है 354D मोटर व्हीकल एक्ट-185 लगाई थी लेकिन अब 341 (बंधक बनाने की कोशिश) 365 (अपहरण की कोशिश) और 511 ( जान से मारने की धमकी देना) लगाई है , डीएसपी ने पीड़िता के बयान के बाद अपरहण के प्रयास की नई गैर जमानती धारा लगाई है l पीड़िता ने अपने 164 के बयान में स्पष्ठ तौर पर किडनैपिंग की बात नही की है इसलिए 365 और 511 लगाई है फिलहाल 365 और 511 धारा नही लगाई जा रही है और इसके लिए कानूनी राय ली जाएगी, अभी थाने से ही दोनों आरोपियों को जमानत दी जाएगी  l  किसी पोलिटिकल प्रेशर  की वजह से नही बल्कि पीड़िता के बयान में किडनैपिंग का ज़िक्र नही होने पर 365 ,511 हटाई है डीएसपी ने बताया l

हिसार में  महिला दिवस के कार्यक्रम में पहुँचे सीएम मनोहर लाल से सुभाष बराला के बेटे विकास बराला के द्वारा आईएएस अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ मामले पर मिडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा मेरे संज्ञान में अभी आया है यह पूरा मामला।  चंडीगढ़ पुलिस पूर्ण रुप से काबिल है ,वह मामले की सही जांच करेगी , हमे क़ानून पर  पूर्ण विश्वास है । यह मामला सुभाष बराला का नही किसी व्यक्ति विशेष का है l फ़िलहाल इस मामले को लेकर विपक्ष ने आक्रमक रुख अपना लिया है l
हरियाणा भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को शुक्रवार देर रात को लड़की से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था । आज शनिवार को पुलिस ने दोनों को जमानत पर छोड़ दिया था । पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। सेक्टर-26 पुलिस थाने में पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा के एक आइएएस की बेटी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है। थाने में 354 डी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। रात में ही आरोपियों का मेडिकल करवाया गया। जहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हो गई है।