इंद्री – किसानों ने मार्किट कमेटी  दफ्तर पर जड़ा ताला

0
91

रिपोर्ट -मेनपाल /इंद्री – तीन दिनों से खरीद न होने से खफा किसान व् आढ़तियों ने  मार्किट कमेटी  दफ्तर पर ताला जड़ दिया । किसानों ने मंडी के सामने करनाल यमुनानगर मार्ग पर जाम लगाकर सरकार व् मार्किट कमेटी के सचिव के खिलाफ नारेबाजी की l भारी पुलिस बल व् प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे । किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । कई घंटो से करनाल युमना नगर मार्ग पर लगे जाम को हटवाने के लिए प्रशासन के अधिकारी पहुंचे,  समझाने के बावजूद भी किसान नहीं माने और कहा कि पहले सरकार किसानों की धान की खरीद शुरू करवाएं ।

किसानों का कहना है कि तीन दिनों से अनाज मंडी में धान की खरीद नहीं हो रही है और न ही किसानों के गेट पास काटे जा रहे हैं  जिससे धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ मंडी में खड़ी हुई हैं । किसानो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि  किसान की बात को सरकार अनसुना कर रही है जिससे कि किसान बर्बादी के कगार पर है। किसानों ने कहा कि सरकार जल्द  धान की खरीद शुरू करे अन्यथा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

मंडी प्रधान सतपाल सिंह का कहना है कि तीन दिनों से मंडी में धान की खरीद शुरू नहीं हुई किसान अपनी धान लेकर मंडी में खड़े हैं , बारदाना भी नहीं  है l जब मार्किट कमेटी से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने किसानों व् आढ़तियों के साथ अभद्रतापूर्वक  व्यवहार किया l