इंद्री – धान की खरीद न होने से खफा किसान करनाल गढ़ी बीरबल रोड जाम कर धरने पर बैठे

0
173

रिपोर्ट -मेनपाल /इंद्री – धान की खरीद ना होने के कारण गुस्साए किसानों
ने गांव ब्याना व् घीड़ में  करनाल गढ़ी बीरबल रोड पर जाम लगा दिया और
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।जाम के कारण दूर तक वाहनों की लम्बी
कतारें लग गई।

जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही इंद्री थाना प्रभारी सतपाल सिंह दल बल के साथ मौके पर
पहुंचे व जाम को खुलवाने की कोशिश की। लेकिन किसान अपनी समस्याओं को लेकर
अड़े रहे।  किसान सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर रोड जाम कर बैठे रहे।

मंडी प्रधान राजेश कलसौरा

मंडी प्रधान राजेश कलसौरा ने बताया कि सरकार द्वारा धान खरीद की घोषणा की
जा चुकी है लेकिन फिर भी धान की खरीद नहीं हो पा रही है। जिस कारण
किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि
1509 धान की सरकारी खरीद नहीं थी। व्यापारियों द्वारा ओने पौने दामों में
किसानों से धान खरीद की गई ।उन्होंने मांग की है कि 1509 की भी सरकारी
खरीद की जाए। पीआर 26 धान की खरीद सरकार द्वारा की जानी थी, लेकिन अब तक
वह भी सरकारी  रेट पर नहीं खरीदी जा रही है। कई दिनों से मंडी बंद है,
जिससे किसानों की समस्याएं ज्यादा बढ़ गई है।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश शर्मा ने कहा की घीड़ गांव में किसानों ने धान की
खरीद न होने को लेकर जाम लगा दिया l  किसानों की समस्या को देखते हुए
मार्किट कमेटी के सचिव से बात हुई है, जल्द ही धान की खरीद का कार्य शुरू
किया जा रहा है । किसानों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होने दी
जाएगी।