करनाल – लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

0
155

करनाल – पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है l शिकायतकर्ता  से प्रधानमंत्री आवास ऋण योजना के तहत मकान बनाने के लिये 10 लाख रूप्ये तक का लोन दिलाने के एवज में  2 लाख रूपये की ठगी की गई। लेकिन  शिकायतकर्ता को ना तो लोन मिला और ना ही उसके 2 लाख रूप्ये  वापिस मिले। जिस पर सपना के ब्यान पर थाना शहर में धारा 406,420,506 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी महिला  को उसके घर बसंत कलोनी शैली रोड पठानकोट पंजाब से गिरफतार किया है । जिसको अदालत में पेश करने के बाद  रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी रमेश पुत्र धनसिह वासी गांव महमदपुर थाना कुुंजपुरा करनाल के साथ मिलकर कम पढे़-लिखे व जिनको मकान बनाने के लिये रूपयों की जरूरत होती थी उनको निशाना बनाते थे।आरोपी इन लोगों के पास जाते थे और उनको लोन के फायदे बता लोन लेने के लिये सहमत करते थे। जिनको उनके द्वारा यह विश्वास दिलाया जाता था कि आपको हम प्रधानमंत्री स्कीम के तहत 10 लाख रूप्ये तक का होम लोन दिला देंगे पर उसमें कुछ खर्चा आयेगा। और  लोन की राशि वापिस भी नही भरनी पढे़गी। लोन वापिस ना भरने की बात सुनते ही लोग उन्हे पैसे दे देते थे। आरोपी महिला द्वारा इस वारदात से अलग दो और वारदातों का खुलासा किया है। जिसने 2 लाख 20 हजार रूप्ये का झांसा देने की बात कबूली है। इस प्रकार आरोपी महिला द्वारा कुल तीन लोगों से 4 लाख 20 हजार रूप्ये की ठगी की गई। आरोपी महिला को आज अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।