जोधपुरः खेत में मिले 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव

0
105

रिपोर्ट -किशोर सिंह /जोधपुर -राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देचू के लोड़ता अचलावता गांव में 11 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों से शव खेत में पड़े मिले हैं l सूचना मिलते ही  इलाके में सनसनी फैल गई  । यह सभी पाकिस्तानी शरणार्थी बताए जा रहे हैं । मृतक लोग एक ही परिवार के थे और अचलावता गांव में खेती का काम करते थे। इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी l  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों के शव बरामद किए, साथ ही एक युवक घायल अवस्था में दिखा, जिसको पुलिस ने पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है l  मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिला, 5 बच्चे बताए जा रहे हैं l  प्रथम जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पाक विस्थापित भील समाज का है और कुछ समय पहले ही ये सभी लोग पाकिस्तान से जोधपुर आए थे l ये सभी लोग गांव के खेत में ट्यूबवेल पर काम करते थे और पास ही में बनी झोपड़ी में रहते थे l  अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है  लेकिन एक साथ परिवार की संदिग्ध मौत से आसपास के लोग सकते में हैं l

सूचना मिलने पर जोधपुर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस टीम और  एफएसएल टीम द्वारा मौके पर जांच की गई l   इस घटना पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा है, जोधपुर देचू में एक दर्जन पाक विस्थापित नागरिकों की मृत्यु @ashokgehlot51की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है l